Follow Us

राजस्थान। मंडावर में जांगिड समाज नें धूमधाम से निकाली विश्वकर्मा भगवान की शोभायात्रा*

*मंडावर में जांगिड समाज नें धूमधाम से निकाली विश्वकर्मा भगवान की शोभायात्रा*

विशेष/दौ सो कलशो के साथ समाज की महिलायें व पुरुष जयकारे लगाते व नाचते गाते हुये चलें

ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल

खबर ईंडियन टीवी/राजस्थान के दौसा जिले के उपखंड मुख्यालय मंडावर में विश्वकर्मा जयंती के पावन उत्सव के उपलक्ष्य में तहसिल मंडावर क्षेत्र के जांगिड समाज ने संसार के रचयिता पूज्यनीय भगवान श्री विश्वकर्मा की शोभायात्रा बडे ही धूमधाम से निकाली इस दौरान जांगिड समाज तहसिल मंडावर के अध्यक्ष सतीशचंद धौलखेडा नें बताया कि उक्त शोभायात्रा बैंड बाजो व भव्य झाँकियो के साथ सेठी पैट्रोल पम्प मंडावर सें शुरू की गई जिसमे समाज की करीबन दौ सो महिलायें सिर पर कलश रखते हुये चली व पुरुष विश्वकर्मा भगवान के जयकारे लगाते हुये चल रहे थे तथा बैंड व डी. जें. पर चल रहे भजनो की धुन पर समाज के महिला व पुरुष नाचते गाते हुये चलें इस दौरान उक्त शोभायात्रा का रास्ते में कस्बे के सर्वसमाज के लोगो नें कई जगह पुष्पवर्षा करते हुये जोरदार अभिनंदन किया व साथ ही अल्पाहार से स्वागत सत्कार किया फिर उक्त शोभायात्रा बस स्टैण्ड रोड सहित गाँधी चौक होती हुई गढ रोड स्थित बालाजी गार्डन पहुँची जहाँ समस्त समाज के लोगो की मौजूदगी में समाज के विकास को लेकर सामाजिक चर्चा की गई व उसके बाद समाज के समस्त लोगो नें सहभोज का आनंद उठाया इस दौरान अमित,ओम प्रकाश,लक्ष्मण,भगवानसहाय लिडपुरी,केदारप्रसाद, प्रहलाद,रामधन,जगदीश, रामावतार,भगवानसहाय, गंगासहाय,देवेन्द्र,रामभरोसी,सुरेश आदि सहित जांगिड समाज तहसिल क्षेत्र मंडावर के समस्त महिला पुरुष व बच्चे मौजूद रहें !

Leave a Comment