सोनभद्र। निर्माण कार्य के कुछ दिन बाद से ही नई सड़क पर जगह-जगह उगने लगी हरी घास*

*हाल में ही बनी 119.79 हजार की लागत से बनी 13 कि.मी. की सड़क खोल दी भ्रष्टाचार की पोल*
उत्तर प्रदेश सोनभद्र ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट
*निर्माण कार्य के कुछ दिन बाद से ही नई सड़क पर जगह-जगह उगने लगी हरी घास*
*सोनभद्र ओबरा* स्थानीय थाना अंतर्गत रेणुकापार पनारी टोला परसोई से नवाटोला जाने वाली 13 किलोमीटर की सड़क जो अभी हाल में कुछ दिन पूर्व में बना है जिसका लोकार्पण भी मा. मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार श्री जितन प्रसाद, मा. राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री संजीव गौड़, माननीय सांसद राज्यसभा श्री राम सकल, मा. सांसद लोकसभा क्षेत्र- रावर्टसगंज श्री पकौड़ी लाल कोल जी, मा. विधान परिषद सदस्य विनित सिंह जी के कर कमलो द्वारा उनकी गरिमामई उपस्थित में दिनांक 6 अक्टूबर 2023 दिन शुक्रवार को संपन्न हुआ जिसमें कार्यदाइ संस्था लोक निर्माण विभाग सोनभद्र के द्वारा किया गया जिसका विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023/24 ग्राम पंचायत परसोई स्टेट बैंक की बगल में बिरसा मुंडा स्मृति द्वार निर्माण कार्य का लोकार्पण माननीय राज्य मंत्री/ विधायक विधान सभा क्षेत्र ओबरा संजीव गौड के कर कमलो द्वारा संपन्न हुआ जिस पर सूत्रों की माने सड़क बनने के कुछ दिन बाद सड़कों पर जगह-जगह हरी घास उगने लगी है जब नई सड़क पर उगने लगी घास तो भला119.79 हजार की लागत से बनी सड़क कितने साल तक चल पाएगी।

Leave a Comment