इटावा। लोकसभा चुनाव में भरथना विधानसभा पर बड़े मतों से विजय प्राप्त करने के लिए विधानसभा संचालन समिति की प्रथम बैठक राधे उत्सव गार्डन पर सम्पन्न

*इटावा:-बकेवर*
*लोकसभा चुनाव में भरथना विधानसभा पर बड़े मतों से विजय प्राप्त करने के लिए विधानसभा संचालन समिति की प्रथम बैठक राधे उत्सव गार्डन पर सम्पन्न हुयी*
*व्यूरो चीफ :-अविनाश शर्मा*
भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि भर्थना विधानसभा के परिणाम आप सभी के कठिन परिश्रम के बलबूते ही लक्ष्य को प्राप्त करेंगे,विधानसभा के संयोजक और पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा ने कहा की संचालन समिति की बैठक में युद्ध मैदान में विजय श्री प्राप्त करने के लिए महारथी के रूप में सभी मौजूद हैं। मोदी जी के मिशन व लक्ष्य हमारे हथियार है योगी जी की कानून व्यवस्था हमारी शक्ति है! अतः यह संचालन समिति बड़े अंतर से 201 विधानसभा के अंदर जीत के संकल्प को दृढ़ता से हासिल करेगी, विधानसभा प्रभारी राम लखनऔदिच्चय ने कहा कि हम सब अपनी कार्य कुशलता से लोकसभा के अंदर प्रथम स्थान प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर हरनाथ सिंह कुशवाह, ममता कुशवाहा, प्रभाकर गुप्ता, अवधेश चतुर्वेदी, उदयवीर दोहरे,प्रदीप तिवारी, सुशील राजपूत,राजेश तिवारी, बृजेश शर्मा,सहित संचालन समिति के सभी प्रतिनिधि गण मौजूद रहे।
संचालन समिति का संचालन शिवाकांत चौधरी ने किया।

Leave a Comment