*साईंस कैम्पस विद्यालय मंडावर में धूमधाम से आयोजित हुआ विदाई समारोह कार्यक्रम*
विशेष/संस्थान के कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओ को विद्यालय परिवार द्वारा ससम्मानित विदा किया गया
रिपोर्ट ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
इंडियन टीवी न्यूज/दौसा जिले के उपखंड क्षेत्र मंडावर मे कस्बे के सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान साईंस कैम्पस विद्यालय सहित आजाद बाल विधा मंदिर स्कूल में अध्ययनरत कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं हेतु शनिवार को विदाई समारोह बडे ही धूमधाम से आयोजित किया गया इस दौरान उक्त कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की निदेशिका सरोज गुप्ता तथा व्यवस्थापक विजय झालानी के द्वारा प्रथम पूज्य श्री गणेश जी व माँ सरस्वती की पूजा वंदना के साथ की गई फिर संस्थान के छात्र छात्राओ के द्वारा अनेको मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम जिनमें राम आयेंगे,बाईसा रा नखरा,आँल ईज वैल,भूल ना पायेंगे,अंगुली पकड कर बाबा,ढोलना जैसे राजस्थानी संस्कृति के गीतो तथा भजनो आदि पर प्रस्तुति देकर मौजूद सभी लोगो का ध्यान आकर्षित किया व सभी नें उक्त सांस्कृतिक कायक्रमों का जोरदार तालीयों सहित स्वागत करते हुये भरपूर सराहना की इसके पश्चात संस्थान के अंग्रेजी माध्यम इकाई के जनवरी माह में आयोजित हुयें टैस्टों के मेंघावी छात्र छात्राओं का मंच पर उनके अभिभावको सहित बुलाकर उन्हे मैडल पहनातें हुये तथा अभिभावको को माला आदि पहनाकर सम्मानित किया गया इस दौरान उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पधारे अशोक नारेडा ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने भी इसी संस्थान से ही अध्ययन किया है तथा उक्त संस्थान का शैक्षणिक वातावरण अत्यंत ही प्रशसंनीय जो कि शिक्षा व छात्रो के बीच के संतुलन को बेहतरीन बनाये रखता है जिससे यहाँ अध्ययनरत बच्चो के संर्वांगीण विकास में पूर्णरूपेण सहायक सिद्ध होता है इसके पश्चात विशिष्ट अतिथी रेल्वे स्टेशन अधीक्षक रामप्रसाद मीणा ने भी अपने संबोधन व वक्तव्य से संस्थान के छात्र छात्राओ का उत्साहवर्धन किया साथ ही संस्थान के छात्र छात्राओ को प्रदान की गई शिक्षा नीती व संस्कार आदि की भरपूर सराहना की तथा राजस्थान बोर्ड की इस वर्ष की आयोजित परिक्षाओ में शामिल होने वाले समस्त छात्र छात्राओ का मनोबल बढाते हुये हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे राजस्थान में बेहतरीन परिणाम प्रदान करते हुयें संस्थान का नाम रोशन करने का वायदा लिया तत्पश्चात कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओ नें संस्थान में अध्ययनरत रहने के दौरान अपने अपने अनुभव बताते हुये कहा कि इस संस्थान में हमें मिले घर परिवार जैसे माहौल को हम कभी भी नही भूल पायेंगे इसी के चलते हुये यहाँ रहकर हमारी शिक्षा कब पूर्ण हो गई हमें इसका पता ही नही चल सका है फिर संस्थान के कक्षा ग्यारहवीं के छात्र छात्राओ व संस्थान के गुरुजनो के द्वारा कक्षा बारहवीं के समस्त छात्र छात्राओ का तिलक लगाते हुये माला आदि पहनाकर आकर्षक उपहार आदि भेंट कर सम्मानपूर्वक विदा किया इस दौरान वहाँ मौजूद सभी लोगो की आँखे नम हो गई इसी क्रम में संस्थान के व्यवस्थापक विजय झालानी नें विदा हुये छात्र छात्राओ हेतु कहा कि आप सभी इस संस्थान से भौतिक रूप से विदा हो रहे है लेकिन आपके द्वारा संस्थान में गुजारे हुये पल सहित आपकी यादें सदैव हमारे दिलो में रहेंगी तथा यह संस्थान सदैव ही आपका परिवार है जिसके दरवाजे सदैव ही आपके लिये खुले हुये हैं तथा मै सदैव ही आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ कि कि आप सभी को कैरियर में अच्छी नौकरी प्राप्त हो सके जिससे आपके परिवार सहित संस्थान का नाम रोशन हो सके साथ ही यह भी बताया कि उक्त संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष सरकार द्वारा प्रदान इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड सहित इंस्पायर अवार्ड में भी संस्थान के छात्र छात्राओ का चयन होता है व साथ ही नीट तथा सरकारी नौकरियो में भी छात्र छात्राओ का चयन होता है कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन संस्थान के समन्वयक विवेक अग्रवाल ने किया कार्यक्रम समापन के दौरान समस्त छात्र छात्राओ व गुरुजनो ने सहभोज किया इस दौरान अजय झालानी,नीरज झालानी,चन्दू ठाकुरिया सहित संस्थान के गुरुजन व छात्र छात्राये सहित उनके अभिभावकगण मौजूद रहें !