ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला- बस्तर छत्तीसगढ़
7415646812
जिला पंचायत CEO के गनमैन ने खुद को मारी गोली
कवर्धा जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल की सुरक्षा में तैनात जवान ने सर्विस गन से खुद को गोली मार कर सुसाइड कर ली है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची है. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल, जवान के सुसाइड की वजह स्पष्ट नहीं है. कवर्धा पुलिस घटना की जांच कर रही है।
गनमैन जवान कृष्ण कुमार साहू ने बीती रात अपने सर्विस गन खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जवान के कमरे को सील कर दिया. पुलिस ने जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया है, उसके बाद ही जवान का शव बहार निकाला जाएगा. मृतक जवान कवर्धा जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल की सुरक्षा में तैनात था।
मेला से लौटने के बाद किया सुसाइड: बुधवार को मृतक जवान कवर्धा कॉलेज ग्राउंड में आयोजित सरस मेला कार्यक्रम में अधिकारी के साथ मौजूद था. रात तकरीबन 11 बजे वह अधिकारी के साथ वापस बंगला लौटा और अपने कमरे में खाना खाकर सो गया. सुबह जब महिला कर्मचारी ड्यूटी पर आई, तो गनमैन को नहीं देखा. आवाज लगाते हुए कमरे में गई तो देखा जवान अपने बेड़ में खून से लथपथ मृत पड़ा था और गन बाजू में रखा हुआ था.
आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस: जानकारी के अनुसार, मृतक जवान कृष्ण कुमार साहू बिलासपुर के सिपत का निवासी है, जो छठवीं बटालियन का जवान था. वह लगभग 01 साल से कवर्धा जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल के सुरक्षा गार्ड के रुप में पदस्थ था. जवान के आत्महत्या की वजह कुछ पता नहीं चला है. पुलिस इस केस की सभी एंगल से जांच कर रही है. पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और जांच के लिए फोरेंसिक टीम का इंतजार कर रही है. पुलिस की जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.