खापरखेड़ा। बिजली केंद्र में कार्यरत ठेका कामगारों की हड़ताल जारी

ब्रेकिंग न्यूज

बंडूभाऊ चौरागडे,संवाददाता, खापरखेड़ा

बिजली केंद्र में कार्यरत ठेका कामगारों का हड़ताल जारी
बिजली पॉवर प्लांट ब्रेक डाउन होने की कगार पर
राज्य सरकार को ध्यान देने की जरुरत

किसी ने बहुत खुब कहा है कि, मेहनत करे मुर्गा और अंडा खाएं फकीर इस प्रकार की स्थिती आज बिजली केंद्र में दिखाई दे रही हैं, आपको बता दें कि,महाराष्ट्र राज्य विज मंडल कंत्राटी कामगार संघठन संयुक्त कृति समिती के माध्यम से महाविरण,महापारेषण, महानिर्मिती कंपनी में कार्यरत ठेका कामगार अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कुछ दिनों से राज्यव्यापिक काम बंद आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार इस बात को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रही हैं, महाजेनको प्रशासन तथा अधिकारियों की अनदेखी लापरवाही के कारण ठेका कामगारों के साथ अन्याय हों रहा हैं, बिजली पॉवर प्लांट में बड़े पैमाने पर हजारों की संख्या में ठेका कामगार काम करते हैं, लेकिन ठेका कामगारों का आर्थिक तथा मानसिक शोषण किया जा रहा हैं, बिजली पॉवर प्लांट शुरू करने के लिए स्थानीय ठेका कामगारों की बहुत बड़ी भूमिका हैं, इस बात को महाजेनको प्रशासन तथा अधिकारियों ने नही भुलना चाहिए, बिजली केंद्र में कार्यरत ठेका कामगारों द्वारा राज्यव्यापिक आंदोलन के कारण बिजली पॉवर प्लांट कभी भी ब्रेक डाउन हों सकता हैं,बिजली सेवा बाधित होने पर सुधार कार्य में भारी दिक्कतो सामना करना पड़ सकता हैं,इन बातों को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता हैं,इस और संबधित शासन व प्रशासन को गंभीरता के साथ ध्यान देने की जरुरत हैं, बिजली केंद्र में कार्यरत ठेका कामगारों की मांग जबतक पुरी नही होती तबतक आंदोलन शुरू रहने की चेतावनी कामगार संघठन द्वारा दी गई है, अब यह देखना हैं कि, संबधित शासन व प्रशासन द्वारा आगे क्या कदम उठाए जाते है इस पर आम जनता की नजरे लगी हुईं हैं,

Leave a Comment