Follow Us

नरसिंहपुर। अवैध गांजे की तस्करी में लिप्त 03 आरोपियों को गिरफ्तार

खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मोबाइल-9109025252

मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
*पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश श्री सुधीर सक्सेना एवं पुलिस महानिरीक्षक, जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक,श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना स्टेशनगंज को बड़ी सफलता। अवैध गांजे की तस्करी में लिप्त 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 36 लाख 40 हजार कीमत का 182 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा,व एक स्विट डिजायर कार जप्त की गई ।*
उल्लेखनीय है कि जिले में जुआ, सट्टा, अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं अन्य अपाराधिक बतिविधियों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने तथा गुण्डे एवं बदमाशों की धरपकड एवं अपराध तथा अपराधियों पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, भोपाल श्री सुधीर सक्सेना एवं पुलिस महानिरीक्षक, जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह के निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में जिले में “आपरेशन प्रहार“ चलाया जाकर जिले के विभिन्न थानो में लगातार धरपकड की कार्यवाही की जा रही है ।
*अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की सूचना हेतु सक्रीय किये गये है मुखबिर :-* थाना स्टेशगंज में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि मुंगवानी तरफ से एक सिल्वर रंग की कार से कुछ लोग अवैध रूप से गांजा ले नरसिंहपुर की ओर आ रहे है जो अपने पास बड़ी मात्रा गांजा रखे हुये है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखबिर से प्राप्त सूचना अनुसार स्विट कार दादा महाराज के पास हाईवे पर घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप क्र.DL13CA2160 दादा महाराज ओवर ब्रिज से आते दिखी कार का ड्रायवर पुलिस को देखकर कार लेकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे शासकीय वाहन (थाना मोबाईल) आगे कर दादा महाराज ढ़ाबा के पास रोका गया। कार चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सर्वेश कुमार पिता लक्ष्मण जाटव उम्र 28 साल निवासी रानीखेड़ा जिला हरदौई उ.प्र. ड्रायवर सीट की बगल में बैठी महिला ने अपना नाम ममता पति स्व.दिनेश चंद लोधी उम्र 34 साल निवासी विकास मथुरा उप्र.तथा कार में पीछे सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अंचल उर्फ भैयालाल पिता जयचंद जाटव उम्र 32 साल निवासी ईस्ट सागरपुर दिल्ली का होना बताया जिन्हे मुखविर की सूचना से अवगत कराकर वैधानिक कार्यवाही करते हुये गाड़ी की तलाशी ली गई जिसमें 07 बोरियों में लगभग 36 लाख 40 हजार कीमत का 182 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिलने पर जप्त किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए थाना स्टेशनगंज में अपराध क्रमांक 192/2024 धारा 8/20(ख) एनडीपीएस.एक्ट.का कायम किया गया ।
*कार्यवाही में इनकी रही मुख्य भूमिका :-* अवैध गांजे की तस्करी में लिप्त आरोपियों की धरपकड में अति. पुलिस अधीक्षक, श्री नागेन्द्र पटेरिया, अनु. अधिकारी पुलिस, नरसिंहपुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्टेशनगंज निरी.प्रदीप सराफ, उनि.विजय द्विवेदी, उनि.संजय सुर्यवंशी, सउनि. सुमित तिवारी, आरक्षक लक्ष्मी नागपुरे, आरक्षक विवेक गोस्वामी, आरक्षक श्रेय अवस्थी, आरक्षक नंदकिशोर, आरक्षक जितेन्द्र राणा, आरक्षक पूरन मेहरा, आरक्षक कृष्णा, आरक्षक माया, आरक्षक चालक प्रशांत सिंह, सैनिक भूपेन्द्र परिहार की विशेष भूमिका रही।

Leave a Comment