कन्नौज। धूमधाम से संपन्न हुआ महाराजा जयचंद स्मृति समारोह।

कन्नौज समाचार

जिला ब्यूरो धर्मेंद्र कुमार के साथ संतोष कुमार

धूमधाम से संपन्न हुआ महाराजा जयचंद स्मृति समारोह

कोई लेने नहीं आया 5 लाख रुपए की घोषित इनाम राशि।
आने वाले वर्षो में बढ़ सकती है इनाम की घोषित धन राशि।

मुख्य वक्ता के रुप में पधारे पूर्व सांसद एवं राष्ट्रकवि प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर ने अपने जोरदार भाषण से बांधी समा।

मुख्य वक्ता ने महाराज जयचंद को बताया वीर और प्रतापी राजा

वक्ताओं के अनुसार कन्नौज की आन बान शान थे महाराजा जयचंद

विद्वानों और इतिहास कारों ने माना कि महाराजा जयचंद पर लगा गद्दारी का आरोप निराधार

कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति का संकल्प महराजा जय चंद को प्रतापी एवम महान राजा के रूप में स्थापित करना है

कन्नौज एवम आस पास के कई जनपदों से आए बड़ी संख्या में लोगों का  आयोजन समिति को मिला अपार जन समर्थन

नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा

बरेली से पधारी आल्हा गायक काजल सिंह सहित संग्राम सिंह और रामशंकर  आल्हा गायकों ने अपने अंदाज में पेश किया कन्नौज का गौरव शाली इतिहास गाथा

तिर्वा छिबरामऊ के अलावा अन्य जनपदों से पधारे लोगों ने इस आयोजन के लिए नवाब को सराहा पगड़ी व माला पहनाकर किया सम्मानित

प्रोफेसर सुशील राकेश शर्मा द्वारा रचित एवम जहीर ललित पुरी द्वारा अंग्रेजी में अनुवादित ऐतिहासिक पुस्तक सम्राट जयचंद का हुआ लोकार्पण।
कान्यकुब्ज शिक्षा एवम समाज सेवा समिति के सौजन्य से आयोजित होने वाले महाराजा जयचंद स्मृति समारोह में मंच पर मुख्य वक्ता प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर के अतिरिक्त कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर सुशील राकेश शर्मा, पूर्व प्राचार्य डॉ रामेंद्र बाबू चतुर्वेदी, प्रोफेसर लाल चंद्र शर्मा, अजीत राय, अनिल द्विवेदी तपन, डॉ कृष्ण कांत दुबे, डॉ अमरनाथ दुबे  राकेश यादव आदि वक्ता के रुप में सभी ने मंच पर  रहकर अपना वक्तव्य दिया  सर्वप्रथम आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा बारी बारी से मंचासीन विद्वानों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया उसके बाद मंचासीन सभी वक्ताओं ने अपने अपने ढंग से एतिहासिक एवम साहित्यिक साक्ष्यों के आधार पर महराजा जय चंद को वीर एवम प्रतापी राजा के रूप में साबित किया। इसके बाद आज के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर ने प्राचीन भारतीय इतिहास के आधार पर तमाम ऐतिहासिक साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए यह स्वीकार किया कि महराज जयचंद को गद्दार साबित करने वाले कोई लिखित और प्रमाणित साक्ष्य नहीं है केबल कुछ कथित लोगों द्वारा जानबूझकर जनमानस में एक गलत और तथ्य हीन भ्रम फैला कर हमारे राजा को कलंकित करने का काम किया जो  सर्वथा अस्वीकार्य है
मुख्य वक्ता के बाद कन्नौज के जाने माने आल्हा गायक संग्राम सिंह द्वारा आल्हा गाकर कन्नौज की गौरवशाली एतिहासिक परम्परा का बखान किया गया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में विभिन्न स्कूलों के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत में कान्यकुब्ज शिक्षा एवम समाज सेवा समिति अध्यक्ष एवम मुख्य आयोजक नवाब सिंह यादव ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल वर्ष में एक दिन कार्यक्रम करने से नही हो जाता वल्कि हर समय हमारी जिम्मेदारी है कि अपने राजा की गरिमा प्रदान करने के लिए तन मन धन से तैयार रहना चाहिए।
जब तक हम अपने राजा पर लगे झूठे दाग को  हमारे स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
इस अवसर पर कान्यकुब्ज शिक्षा एवम समाज सेवा समिति अध्यक्ष नवाब सिंह यादव, अनुराग मिश्र, कार्यक्रम संयोजक दिनेश दुबे, डॉ आर एन मिश्र, उमेश चन्द्र द्विवेदी, सुशील भारद्वाज, इंद्रेश यादव, संजय दुबे, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चंद्र शर्मा, सुरेंद्र कुशवाहा,  संजू कटियार,अतुल मौर्य, रामबीर कठेरिया नीलू यादव , वरिष्ठ पत्रकार आलोक मिश्रा एडवोकेट जयेश राठौर पप्पन वाजपेई,  अरविंद दुबे, मनोज यादव सहित बड़ी संख्या में कन्नौज से प्रबुद्ध जन मानस मौजूद रहा।

Leave a Comment