Follow Us

रामपुरा में भील समाज की बैठक का हुआ आयोजन

*रामपुरा में भील समाज की बैठक का हुआ आयोजन

स्थान गांव रामपुरा

रामपुरा के आदिवासी भील समाज सभा भवन में शुक्रवार को भील समाज की बैठक गीगा राम खारड़ू की अध्यक्षता व समाजसेवी मोहन दास कालमा की उपस्थिति में आयोजित हुई। केवल दास कालमा ने कहा कि समाज के विकास और उन्नति के लिए शिक्षा और समाज के सभा भवन की साफ-सफाई व रख-रखाव जरूरी है। मोती राम खारड़ू ने बताया कि आज के समय सड़क दुघर्टनाएं ज्यादा होती है। इसलिए होली के त्योहार मध्यनजर रखते हुए युवा लोग शराब पीकर व लापरवाही से वाहन नहीं चलावें।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष दिनेश भील गोदों का बाड़ा, जैसाराम भील अध्यापक, मिडिया प्रभारी भोलाराम, हेमाराम भील, सुमरन KP , प्रकाश भील, विष्णु भील, बहादुरमल गोदों का बाड़ा व जीगरG आदि समाजबंधु उपस्थित रहे। आज की मीटिंग में यह संदेश मिला कि मोतीराम जी खाटू जो की कल्याणपुर थाना में अभी तैनात कांस्टेबल के रूप में इन्होंने युवाओं से आग्रह का किया है कि आने वाले होली के दिनों में युवा गाड़ी पर शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं यह बहुत बड़ा समाज के लिए संदेश दिया गया मोतीराम जी द्वारा
रिपोर्टर भोलाराम भील रामपुरा

Leave a Comment