Follow Us

राजगढ। मलावर पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता, मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी आए गिरफ्त में

मलावर पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता, मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी आए गिरफ्त में

राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी

मलावर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेकनपुर मंदिर में हुई चोरी का खुलासा

आरोपियों से मशरूका बरामद किया जाकर अन्य मंदिरों में चोरी के बारे में की जा रही है सघन पूछताछ
जिले की पुलिस टीम लगातार अपराधों और अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु तत्परता से कार्यरत है इसी क्रम में थाना मलावर क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनों मंदिर में हुई चोरी की वारदात को टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप आखिरकार सुलझा लिया गया।।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज (ips) द्वारा लगातार राजगढ पुलिस को चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है, निर्देशों के फलस्वरूप टीम ने भी अपने प्रयासों में तेजी लाकर आरोपीगणो को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।
विदित हो की दिनाक 23.02.2024 को शेकनपुर मंदिर में भगवान की मूर्ति चोरी व दान पेटी चोरी की घटना हुई थी, सूचना पर थाना मलावर मे अपराध क्रमांक 33/24 धारा 457, 380 आईपीसी के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
उक्त चोरी की घटना को जल्द से जल्द ट्रेस करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा व एसडीओपी नरसिंहगढ श्री उपेन्द्र सिंह भाटी के सतत मार्गदर्शन में थाना मलावर थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी और उनकी टीम ने मंदिर मे लगे सीसीटीवी कैमरे व तकनीकी सेल राजगढ से प्राप्त टेक्निकल डाटा के आधार पर चोरों की टीम को चिन्हित किया और धरपकड़ हेतु टीम का गठन किया जिसमे चौकी प्रभारी एएसआई समीर खान, प्रआर 257 ओम प्रकाश मीना, आर 363 अमन, आर 932 विशाल को भोपाल रवाना किया गया।
टीम द्वारा दबिश देकर घटना मे संलिप्त आरोपी 1. संतोष पिता गणेशराम जाटव, निवासी कढ़ाईया खो थाना बैरसिया 2. नीरज पिता जमनाप्रसाद वंशकार, निवासी कढ़ाईया खो थाना बैरसिया एवं 3. अरुण पिता रघुवीर वंशकार निवासी रुनाहा व अन्य एक विधि विरोधी बालक के कब्जे से मंदिर से चोरी गई तीन मूर्तियां एवम दान पेटी से चोरी गई राशि बैरसिया से बरामद की गई l उपरोक्त आरोपियों को अपराध सदर में गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरोपियों ने सम्बासी माता मंदिर परिसर मे व जिले के अन्य मंदिरों में चोरी करना स्वीकार किया। चोरों से घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित कुल 50 हजार रूपए का मशरुका बरामद करने मे टीम द्वारा सफलता हासिल की गई।
उपरोक्त मामले के खुलासे में थाना प्रभारी मलावर उप निरीक्षक राहुल रघुवंशी, चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक समीर खान, प्रधान आरक्षक 257 ओम प्रकाश मीणा, आरक्षक 363 अमन एवं आरक्षक 932 विशाल सहित जिले की तकनीकी टीम से प्रधान आरक्षक 252 शशांक सिंह यादव एवं प्रधान आरक्षक 42 कुलदीप कुंभकार का योगदान रहा।

Leave a Comment