*मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन … भारतेंदु यादव*
आज दिनांक 13/03/2024 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद गोरखपुर इकाई प्राथमिक संवर्ग के जिला संयोजक भारतेंदु यादव के नेतृत्व में प्रभारी जिलाधिकारी महोदय द्वारा महानिदेशक स्कूल शिक्षा को आनलाइन हाजिरी में निजी सिम कार्ड और 30EL, हाफ लीव से संबंधित ज्ञापन सौप कर कार्यवाई की मांग की।
जिला संयोजक भारतेंदु यादव ने कहा कि आनलाइन हाजिरी के लिए cug नंबर,डाटा दिया जाय और यदि डाटा क्रैस होता है तो हाजिरी लेने का निश्चित विकल्प प्रदान किया जाय, शिक्षकों को राजकर्मचारियों की भांति 30 EL और हाफ लीव प्रदान किया जाय, यदि शासन द्वारा उपरोक्त समस्यायों का समाधान नहीं होता है तो महासंघ सरकार के इस कार्यक्रम का विरोध करता रहेगा।
ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक नेता रमेश मणि त्रिपाठी,हेमंत कुमार, अरविंद यादव, मो आसिम,सुरेश पासवान,शैलेंद्र मोहन, धर्मेंद्र कुमार, चंद्रभान प्रसाद, रानू वर्मा,दिनेश यादव, मो नदीम सहित दर्जनों शिक्षक साथी उपस्थित रहे।