Follow Us

पन्ना/ सलेहा। पुलिस अधीक्षक से पीड़ित रविकुमार प्रजापति ने‌ लगाईं गुहार

पुलिस अधीक्षक से पीड़ित रविकुमार प्रजापति ने‌ लगाईं गुहार

रिपोर्ट वापिस नहीं लेने पर जाति सूचक गालीयां देकर डराया धमकाया रवि कुमार प्रजापति

पन्ना/ सलेहा थाना अन्तर्गत आवेदक रविवार कुमार पिता पुनऊआ प्रजापति ने पुलिस अधीक्षक को एक बार फिर 13 मार्च लिखित शिकायती आवेदन देकर डॉ सुबीर रामप्रताप वर्मन अभिषेक मिश्रा के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है दिए गये आवेदन में उल्लेख किया गया है कि मेरे पिता जी पुनऊआ प्रजापति का डाक्टर सुबीर ने सर्दी जुखाम का इलाज किया था जिसके कारण दोनों पैरों में इन्फेक्शन फैल गया है और कटनी में इलाज चल रहा है जिसकी लिखित शिकायत मैनै 26 फरवरी को सलेहा थाने में की
इसके बाद मैंने 1 मार्च को इसी विषय के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक पन्ना से शिकायत की जिसके बाद 8 मार्च की रात्रि लगभग 10 बजे मेरे दरवाजे की खटखटाने की आवाज आई मैंने पूछा कोन है उन्होंने ने कहा दरवाजा खोल रविवार कुमार ने कहा जब मैंने दरवाजा खोला तब दरवाजे में डां सुबीर बंगाली सगरा रामप्रताप ढीमर सलेहा अभिषेक मिश्रा बछरवारा खड़े थे जब मैंने कहा सर क्या है बताईये डॉ सुबीर बंगाली रामप्रताप वर्मन अभिषेक मिश्रा ने मां बहन‌ की गालियां दी कुम्हारा नीच रिपोर्ट क्यों की है हम तुझे गांड देंगे कल रिपोर्ट वापिस ले नहीं तो बहुत गड़बड़ होगा किसी से बताना भी नहीं नहीं तो बहुत बुरा होगा रवि कुमार ने कहा में डरा सहमा चुप रहा मैनै जी जी कहता रहा और डर गया वह शराब पीये थे फिर मैंने अपना दरवाजा बंद कर लिया में डर की वजह से लुक छुपकर कहीं कोई साजिश करके मारपीट न करवा दें 8 मार्च को तीनों लोगों ने डराया धमकाया था 9 मार्च को मैनै रात्रि में सलेहा थाने में तीनों लोगों द्वारा किए गए कृत्यों की लिखित रिपोर्ट की थी जिसकी कोई कार्यवाही नहीं हुई आज 13 मार्च को डराने धमकाने गाली गलोज जाति अपमान करने को लेकर पन्ना पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है आवेदन में रविकुमार ने अभिषेक मिश्रा डां सुबीर बंगाली। रामप्रताप ढीमर है के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं स्वयं को न्याय दिलाने की मांग की है अभिषेक मिश्रा के विरूद्ध थाना सलेहा में अपराध नम्बर
244/2020 धारा 403 353 294 506 का मामला भी दर्ज है अभिषेक मिश्रा के विरूद्ध इस्थानीय लोगों ने पर्व में रह चुके पुलिस अधीक्षक से दो बार एवं कलेक्टर महोदय से आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की गई थी। फिल हाल गरीब लाचार रविकुमार प्रजापति को न्याय दिलाते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय को संबंधित थाना को आदेशित कर कार्यवाही करवानी चाहिए इसी मामले में पीड़ित डराने धमकाने वाले राम प्रताप वर्तमान के विरूद्ध जिला वन अधिकारी पन्ना जिला कलेक्टर पन्ना से वन भूमि की जमीन पर अतिक्रमण के संबंध में लिखित शिकायती आवेदन दिया गया है एवं कमलाकांत मिश्रा ने एक आवेदन में राम प्रताप वर्मन के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक से आवेदन उल्लेख किए गए मामले में कार्यवाही की मांग की गई है

Leave a Comment