*अग्रवाल महिला सम्मेलन ने फागोत्सव-2024 महोत्सव धूमधाम से मनाया*
दौसा ब्यूरो चीफ/मनोज खंडेलवाल
लोकेशन/मंडावर
मंडावर नगरपालिका क्षेत्र में कस्बे के ही अग्रवाल समाज के महिला संगठन अग्रवाल महिला सम्मेलन के द्वारा होली त्यौहार के उपलक्ष्य में शहर की पचांयती धर्मशाला में फागोत्सव-2024 महोत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया गया उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रवाल महिला सम्मेलन मंडावर की अध्यक्ष सुनीता सिहँल व महामंत्री हेमा सिँहल सहित समस्त कार्यकारिणी की महिलाओ के द्वारा गणेश जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर गणेश वंदना के साथ किया फिर वहाँ मौजूद समाज की महिलाओ नें धार्मिक भजनो पर जमकर नृत्य किया व रंग बिरंगे फूलो से जमकर होली खेली फिर कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ किया गया इस दौरान अग्रवाल समाज की दौसा जिले की महिला संरक्षक वंदना सिँहल सहित समाज की कल्पना गर्ग,रेखा अग्रवाल,मंजू मित्तल,सुनीता गोयल,मीनू अग्रवाल,आशना जिंदल,ममता गोयल,बीना गर्ग, शशि गोयल,प्राची कंसल सहित समाज की अधिकतम महिलाये मौजूद रही!