Follow Us

खंडवा. मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 18 से 21 मार्च तक आयोजित होगा

मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 18 से 21 मार्च तक आयोजित होगा
प्रशिक्षण केन्द्र पर की गई तैयारियों का जिला पंचायत सीईओ श्री सोलंकी ने किया निरीक्षण
खंडवा 17 मार्च, 2024 – लोकसभा निर्वाचन-2024 के संपादन करने के लिए नियुक्त मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 18 से 21 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। मतदान दल के लिए ई.व्ही.एम. के प्रशिक्षण के लिए शासकीय कन्या महाविद्यालय खण्डवा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एम.एल.बी. खण्डवा, शासकीय मोतीलाल नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खण्डवा एवं शासकीय एस.एन. कॉलेज खण्डवा का चयन किया गया है। इन प्रशिक्षण केन्द्रों पर की गई तैयारियों का निरीक्षण प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने रविवार को किया। यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक दिया जायेगा।  प्रत्येक कक्ष में लगभग 40-40 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इन केन्द्रों पर 3840 कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही इस प्रशिक्षण के दौरान जिले से नियुक्त 68 मास्टर ट्रेनर द्वारा यह प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
साथ ही प्रशिक्षण केन्द्रों पर 4 जिला स्तरीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जिसमें अपर कलेक्टर श्री के, आर. बड़ोले, अपर कलेक्टर श्री अरविंद कुमार चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री शोभाराम सोलंकी एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री निकिता मंडलोई शामिल है।

असफाक सिद्दीकी ज़िला ब्यूरो

Leave a Comment