लोकेशन गुना से
गुना ज्योतिरादित्य सिंधिया की गाड़ी रोककर किसानों ने बोला हमारी बात तो सुन लो
महाराज साहब बात तो सुन लो कम से कम 80 किलोमीटर दूर से आए हैं
पेय जल और सिंचाई की समस्या को लेकर किसानो की सिंधिया से मुलाकात।
बमोरी विधानसभा के किसानो ने सिंध नदी और पार्वती नदी परियोजना को वांछित ग्रामो से जोड़ने का रखा प्रस्ताव।
राज्यसभा सांसद सिंधिया के आश्वसन से न खुश दिखे किसान।
वार्ड न. 20 की बमोरी जनपद सदस्य श्री मति किरण ने गाँव मे सीसी सड़क और स्ट्रीट लाइट मांग सिंधिया से आवेदन स्वरूप की।
बमोरी विधानसभा मे पनेटि छतरपुर बाँध की मांग लंबे समय से किसानो के द्वारा की जा रही।
वाइट संजीव आर्य
गुना से गोलू सेन की रिपाॅट