
दमोह. बारातियों से भरी एक मिनी बस दमोह जबलपुर मार्ग पर आभाना के पास नोहटा थाना अंतर्गत जीप से टक्कर होने के बाद खेतों में पलट गई. जिससे बस में सवार 11 लोग घायल हो गए, जिनमें 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
उन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है.हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई और तत्काल ही 108 को सूचना दिए जाने के बाद एंबुलेंस पहुंचने पर उन्हें दमोह जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां पर उनका इलाज किया गया.दमोह – जबलपुर स्टेट हाइवे पर एक सड़क हादसे में ग्यारह लोग घायल हो गए. जिनमें से पांच की हालत गंभीर बानी हुई है. घटना करीब 2:00 बजे की बताई जा रही है. मामले में मुताबिक दमोह के एसपीएम् नगर में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद गुप्ता परिवार के बाराती मिनी यात्री बस से जबलपुर जा रहे थे. इसी दौरान दमोह जिले के नोहटा थाने के तहत अभाना के पास मिनी बस और सामने से आ रही एक जीप में टक्कर हुई और अनियंत्रित होकर मिनी बस एक खेत में पलट गई. बारातियों से भरी इस मीनि बस में सवार पंद्रह लोगों में से ग्यारह लोगों को चोटें आई. जिन्हे दमोह के जिला अस्पताल लाया गया. जहाँ पांच लोगो की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है. बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया है. बस हादसे में घायलों में महिलायें और बच्चे भी शामिल है, बस हादसे के बाद नोहटा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
इंडियन टीवी न्यूज़ चैनल से
ब्यूरो चीफ-लखन ठाकुर जिला दमोह मध्य प्रदेश