मुंबई. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को उम्रकैद की सजा, बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले में सुनाया बड़ा फैसला*

रिपोर्ट_ सचिन एलिंजे महाराष्ट्र संवाददाता
मुंबई | 19 मार्च 2024 :
*एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को उम्रकैद की सजा, बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले में सुनाया बड़ा फैसला*
मशहूर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. हाई कोर्ट ने लखनभैया फर्जी मुठभेड़ मामले में प्रदीप शर्मा को उम्रकैद की सजा सुनाई है. बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद प्रदीप शर्मा को अगले तीन हफ्ते के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया गया है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस मामले में अन्य आरोपियों को भी उम्रकैद की सजा सुनाई है. 11 नवंबर 2006 को खबर आई कि राम नारायण विश्वनाथ गुप्ता उर्फ लखनभैया की फर्जी मुठभेड़ में हत्या कर दी गई. कोर्ट इसी मामले की सुनवाई कर रही थी. दिलचस्प बात यह है कि यह मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में आने से पहले निचली अदालत में सुनवाई हुई थी. निचली अदालत ने प्रदीप शर्मा और उनके 12 साथियों को बरी कर दिया था. लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है.

Leave a Comment