JODHPUR. मॉर्निंग योगा ग्रुप ने गजेंद्र सिंह शेखावत का किया भव्य स्वागत

मॉर्निंग योगा ग्रुप ने गजेंद्र सिंह शेखावत का किया भव्य स्वागत

माननीय ,सांसद पद के प्रत्याशी ,श्री गजेंद्र सिंह शेखावत का पब्लिक पार्क योगा ग्रुप द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।

गजेंद्र सिंह जी का स्वागत व्यवसाई अशोक दिलीप अब्बानी ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया ।

गजेंद्र सिंह शेखावत जी ने ,समाजसेविका निरूपा पटवा जोकी महिला उत्थान व् समाज सेवा करती है
एवम योगा प्रशिक्षक ममता सोलंकी का शाल ओढ़ाकर व साफ़ा पहनाकर सम्मान किया ।

अंकुर चोपड़ा, चेतना चोपड़ा, कपिल पटवा , प्रसन दुग्गड, प्रेमलता बग़रेचा ,अनुपमा डोसी ,मूलचंद दोसी ,संपत संचेती ,प्रकाश बागरेचा ,मनसुख ,महेंद्र भंडारी ,प्रसन्न लुकर, लक्ष्मीचंद लूँकर ,नरेंद्र भंडारी ,उत्तम सा चोपड़ा ,सुशील भट्टर ,लीला भंडारी इन सभी लोगो ने भी गजेंद्र सिंह जी का माला पहनाकर स्वागत किया।

गजेंद्र सिंह जी ने उद्बोधन में कहा की योग को प्रतिदिन की जीवन शैली में शामिल करना चाहिए ,आज के समय में पाश्चत्य सभ्यता को भारतीय संस्कृति व सभ्यता पर हावी नहीं होने देना है , हल्दी आवला मुलेठी आदि आर्गेनिक चीज़ो को सामान्य जीवन में प्रयोग बढ़ाना है और देश की स्वतंत्रता में सहयोग ना कर पाए परंतु अब देश को आगे ले जाने में सहयोग करना है
साथ ही ग्रुप ने गजेंद्र सिंह जी के साथ फूलो व् गुलाल की होली खेली और उनके साथ फाग उत्सव मनाया

ग्रुप द्वारा पीछले कई वर्षों से यहाँ पर आने वाले सभी लोगो को निःशुल्क योगा करवाया जाता है।

पब्लिक पार्क ग्रुप समय समय पर समाज सेवा एवम् जीवदया के निरंतर कार्य भी करता रहता है

संवादाता गर्वित जोशी
Indian TV News
JODHPUR

Leave a Comment