आप पार्टी विधानसभा अध्यक्ष दिलीप ने फसलों मे आगजनी की जाँच ओर पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की

ब्यूरो चीफ शहबाज अहमद
आप पार्टी विधानसभा अध्यक्ष दिलीप ने फसलों मे आगजनी की जाँच ओर पीड़ितों को मुहावजा की की मांग !!
पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र मे आग लगने की घटनाओ की जाँच करवाकर मामले मे दोषियों पर कार्यवाही करने व पीड़ित किसानों को मुहावजा देने की मांग आम आदमी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष दिलीप मीणा कुम्हारिया ने कलेक्टर से की है दिलीप ने बताया की चाणदा गांव के समीप स्थित हाई वे किनारे स्थित खेतो मे आग लगने से 60 बीघा गेहूं जलकर खाक हो गए है बिजली विभाग की लाफरवाही से भविष्य मे भी हादसों की आशंका है दिलीप ने इन घटनाओ की जाँच करवाकर बिजली विभाग के दोषी अधिकारियो पर शक्त कार्यवाही करने ओर किसानों को हुए आर्थिक नुकसान बिजली निगम से दिलाने की मांग की है

Leave a Comment