*अवैध शराब के विरूद्ध गुना पुलिस की बड़ी कार्यवाही*
*5 लाख 10 हजार का लहन किया नष्ट*
*राघौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुरा एवं साकोन्या में अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देकर करीबन 05 लाख का 10 हजार लीटर लहन एवं शराब निर्माण में उपयोगी उपकरण किए नष्ट*
*मौके से लगभग 04 लाख की कुल 3700 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 07 लोगों पर प्रकरण किए दर्ज*
आगामी लोकसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुये गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले में विभिन्न नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त नशा माफियाओं पर सख्ती से कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए हैं। निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में गुना पुलिस द्वारा जिले में नशा माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी सिलसिले में एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमति दीपा डोडवे एवं एसडीओपी चाचौड़ा श्रीमति दिव्या सिंह राजावत के नेतृत्व में जिले के राघौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुरा एवं ग्राम साकोन्या में पुलिस की अलग- अलग दो टीमों द्वारा अवैध शराब के ठिकानों पर दविशें देकर करीबन 10 हजार लीटर लहान नष्ट की जाकर मौके से 3700 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामत की गई एवं अवैध शराब बनाने में संलिप्त शराब माफियाओं पर आबकारी एक्ट के तहत कुल 07 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट