Follow Us

खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मो – 9109025252

एंकर –
मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
दिनांक 24.03.2024
*पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध विस्फोटक सामग्री के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जप्त।*
पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर श्री अमित कुमार के निर्देशन में जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आदर्श आचार संहिता के नियमानुसार पालन हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में अति. पुलिस अधीक्षक, श्री नागेन्द्र पटेरिया एवं समस्त एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों द्वारा ताबडतोड कार्यवाही की ता रही है।
इसी तारतम्य में दिनांक 22/03/2024 की अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गाडरवारा उमेश तिवारी के नेतृत्व में थाना गाडरवारा की विशेष पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रसन्न वेयर के पास ग्राम गरधा में अपने कब्जे में अवैध विस्फोटक विक्रय करने की गरज से एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश देकर मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर गिरफ्त में लिया गया। पूछताछ पर जिसने अपना नाम गुलाब कहार पिता जीवन कहार उम्र 50 साल निवासी ग्राम गरधा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर का होना बताया। संदेही की समक्ष गवाहान विधिवत तलाशी लेने पर गुलाब कहार के पास रखे थैले से 20 नग सुपर पावर, 90 डेंजर एक्सप्लोसिव,100 नग स्टील के डेटोनेटर फ्यूज, 08 नग केसरिया रंग की डेटोनेटर फ्यूज लगे इलेक्ट्रिक वायर, 30 नग बारूद बत्ती बरामद किये गये। मौके पर आरोपी के कब्जे से अवैध विस्फोटक जप्त कर कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी को समक्ष गवाहान विधिवत गिरफ्तार किया गया ।
अवैध विस्फोटक के रखे मिलने पर आरोपी के विरूद्ध थाना गाडरवारा में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संगत धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । गिरफ्तारशुदा आरोपी गुलाब कहार पिता जीवन कहार उम्र 50 साल निवासी ग्राम गरधा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर को ज्यूडीशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आरोपी गुलाब कहार के विरूद्ध पूर्व में भी थाना गाडरवारा में मारपीट एवं विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किये गये है ।
*आरोपी की गिरफ्तारी एवं जप्ती कार्यवाही करने में रही इनकी मुख्य भूमिका:-* उक्त कार्यवाही में एसडीओपी, गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी थाना गाडरवारा, निरीक्षक उमेश तिवारी, के साथ उप निरीक्षक नीलेश बड़कुर, प्रधान आरक्षक रामगोपाल सिंह राजपूत, वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी की विशेष भूमिका एवं वरिष्ठ आरक्षक राकेश झा, वरिष्ठ आरक्षक रूपेन्द्र चौबे,वरिष्ठ आरक्षक सतेन्द्र बागरी, आरक्षक बालकिशन रघुवंशी, आरक्षक अखिलेश पटेल, आरक्षक सुजीत बागरी,आरक्षक ऐश्वर्य वेंकट, आरक्षक विश्वजीत, आरक्षक अभिषेक सूर्यवंशी की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment