फोटो और रील डालने वाले दो गुंडो को पुलिस में पड़ा
रिपोर्ट रमेश प्रजापति
इंस्टाग्राम पर कट्टे के साथ फोटो और रील डालने वाले दो गुंडों को पुलिस ने पकड़ा है। इन गुंडों ने फोटो व रील डालकर लिखा था- मुरैना है मर्दाना जिला। इसके बाद जब यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुई तो पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। इनके पास से कट्टे भी बरामद हो गए हैं।
दरअसल हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड हुआ था। इसमें दो युवक हाथ में कट्टा लिए हुए थे। इस पर लिखा था- मुरैना है मर्दाना जिला।जब वीडियो बहुप्रसारित हुआ तो एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने इसकी पड़ताल करवाई। यह वीडियो हस्तिनापुर इलाके का निकला। हस्तिनापुर थाना प्रभारी रामकुमार सिंह राजावत ने बताया कि आरोपियों की तलाश में टीम लगाई गई और इनकी पहचान होने के बाद इनकी तलाश में दबिश दी। जिसमें थाना यूटिला और हस्तिनापुर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए गुंडों के नाम विनोद सिंह परिहार और लवकुश गुर्जर हैं। इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद हो गए हैं। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस फिलहाल पूछताछ में जुटी हुई है।