
जनपद फतेहपुर न्यूज़ ।
दीपक मिश्रा रिपोर्ट, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल
पुरानी रंजिश के चलते जमकर चले लाठी डंडे..मुकदमा उस पर लिखा गया जो तीन महीने से गायब है
फ़तेहपुर: के अंदौली गांव में गुरुवार की रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया हैं हरैनी की बात तब हुई जब तीन महीने से बाहर रह रहे व्यक्ति के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया गया।
फ़तेहपुर : गुरुवार की रात अंदौली गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई कई लोगों के सर में चोट लगी तो कईयों के हाथ पैर टूटे।घटना की वज़ह जमीनी विवाद और पुरानी रंजिश बताई जा रही है । बातचीत करते हुए चोटिल परिवार के एक सदस्य ने ज़मीनी विवाद से इनकार कर दिया था।
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के अंदौली गांव है जहां गुरुवार की रात करीब दस बजे दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।जिनमें से गंभीर रूप से घायल छः लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। शिकायत कर्ता जुबैर के शिकायती पत्र के अनुसार मारपीट की वज़ह ज़मीनी विवाद है।बताया जा रहा है जिसके तहत शकील पुत्र मेंडू और मेंडू पुत्र रहीम व मुस्ताक पुत्र सादिक,मुमताज व सरताज़ पुत्रगण मुस्ताक इसके अलावा मुमताज़,इम्तियाज उर्फ मुन्ना सहित इसहाक व वसीम पुत्र समीम हथियारों से लैस होकर उसके भाई जुनैद के घर घुस गए और गालीगलौज करते हुए उसके और परिवार के साथ मारपीट किया शोर मचाने पर मेरे साथ अनीस शकील और मो0 कैफ भी आ गए जिनके साथ भी उन लोगों ने मारपीट किया और घायल कर दिया ।
आपको बतादें कि शिकायतकर्ता के भाई जुनैद ने जिला अस्पताल में घायलवस्था में बातचीत के दौरान ज़मीनी विवाद से साफ़ इनकार किया था और जिस मेडू के ख़िलाफ़ मुकदमा लिखा गया है उसके बारे में कहा था कि वह तीन महीने से बाहर है। वहीं इस मामले में बात करते हुए मोइन ने कहा कि उसने उसके साले मो0 कैफ और एक अन्य व्यक्ति के साथ ही उनका झगड़ा जुनैद के घर वालो से हुआ था। आपको बतादें कि जुनैद के भाई जुबैर की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि मोइन कि तरह से दी गई तहरीर पर पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है ।