रतलाम• रेलवे स्टेशन पर युवक चेकिंग के दौरान 65 लाख रुपए के साथ पकड़ाया वह यह राशि लेकर मुंबई जाने वाला था पकड़े गए इस युवक की राशि जप्त कर ली गई है रेलवे पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि चुनाव के चलते रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग की जा रही है इसी दौरान एक युवक के पास बाग के अंदर से बड़ी मात्रा में नगद राशि मिली युवक को थाने ले जाने के बाद पूछताछ में अपना नाम एस कुमार मूण्त पिता ऋषभ मूण्त निवासी सेठ जी का बाजार रतलाम बताया युवक की सोने चांदी की दुकान है और वह 65 लख रुपए लेकर मुंबई व्यवसाय के लिए जा रहा था ऐसा बताया युवा को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है सूचना आयकर विभाग को दे दी गई है अब जांच आयकर विभाग करेगा।