संवाददाता धीरज विश्वकर्मा
शनिवार रात्रि भोपाल के शाहपुरा थानांतर्गत राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन नरेंद्र पटेल के पुत्र अभिज्ञान पटेल द्वारा भोपाल के पत्रकार विवेक सिंह पर जानलेवा हमला किया गया साथ ही जब विवेक सिंह हमले से बचने के लिए पास के ही एक रेस्टोरेंट मे गये तो मंत्री पुत्र एवं उनके साथियों ने रेस्टोरेंट के संचालक दंपति के साथ भी मारपीट की मामला यहीं शांत नही हुआ रात्रि करीब 10 बजे राज्यमंत्री स्वयं शाहपुरा थाने पहुंचे एवं पुलिस पर दबाव बनाया एवं अपनी राजनैतिक पहुंच के जरिये अपने कर्तव्य का पालन कर रहे पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड करवाया।
उक्त घटना मे साफ तौर पर राजनैतिक दबाव का दुरूपयोग एवं जानलेवा हमला करने जैसे आपराधिक कृत्यों को अंजाम दिया गया है जो की लोकतंत्र के लिए घातक है, उक्त घटना के विरोध मे एवं पीड़ित पत्रकार के समर्थन मे पत्रकार अधिकार अभियान समिति के आव्हान पर सोमवार को नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागेंद्र पटेरिया को ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन मे उक्त घटना की निंदा करते हुए घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जाँच एवं कठोर कार्यवाही की मांग की गई है।
ज्ञापन मे वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र श्रीवास्तव,अमर नौरिया, ललित श्रीवास्तव, ताराचंद पटेल, विमल बान गात्री, भागीरथ तिवारी, विपिन बैरागी, अरुण शर्मा, नरेंद्र श्रीवास्तव,लेखराम पटेल एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।