मेड़ता सिटी, नागौर (राजस्थान) ओमप्रकाश
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा रविवार को मेड़ता सिटी पहुंचे। उन्होंने मेड़ता सिटी में स्थित किशन देव महाराज की छतरी में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया। इससे पूर्व उप मुख्यमंत्री का काफिला डांगावास महादेव मंदिर का दर्शन करते हुए मेड़ता सिटी पहुंचा जहां पर उपमुख्यमंत्री ने मीराबाई मंदिर तथा चारभुजा नाथ के दर्शन किए। इसके बाद उपमुख्यमंत्री किशन देव महाराज की छतरी पहुंचे जहां पर उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया।उन्होंने लोगों से इस बार फिर भाजपा को वोट देकर एक बार फिर देश में भाजपा की सरकार बनाने का निवेदन किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को वोट देकर देश में डबल इंजन सरकार को बरकरार रखते हुए देश को कांग्रेस मुक्त देश बनाना है। उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में देशभर में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा था लेकिन जब से बीजेपी सरकार देश तथा प्रदेश में आई है तब से देश से भ्रष्टाचार को पूर्ण रूप से मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के राज में विकासशील देशों में भारत का नाम लिया जाता था तो भारत 11 में स्थान पर था लेकिन भारत के याजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आज भारत का स्थान पांचवें नंबर पर आता है। उन्होंने आम जनता से इस बार फिर बीजेपी को वोट देकर विजय बनाते हुए एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की है। वही चुनावी सभा को संबंध करते हुए भाजपा सरकार की पीडब्ल्यूडी मंत्री मंजू बारूपाल ने कहा कि पिछली बार आप लोगों ने राजसमंद से दिया कुमारी को वोट देकर साढे पाँच लाख वोटो से विजय बनाया था। इसी प्रकार इस बार फिर आपके संसदीय क्षेत्र से खड़े प्रत्याशी को कम से कम 8 लाख वोटो से विजय बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करें उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि आप लोगों की जो भी मांगे हैं इसकी घोषणा अभी तो हम नहीं कर सकते क्योंकि आचार संहिता लगी हुई है लेकिन चुनाव के बाद डबल इंजन की सरकार आपके सभी मांगों को पूरा करेगी इस दौरान मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरू ने भी लोगों से भाजपा को वोट देकर विजय बनाने की अपील की है। चुनावी सभा के दौरान मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरू, पूर्व विधायक सुखराम नेतड़िया, मेड़ता प्रधान संदीप खोजा, मेड़ता रोड गौशाला सचिव आनंद सिंह चांदावत, भाजपा नेता कैलाश लटियाल, मेड़ता रोड मंडल सदस्य कैलाश कालवा, मेड़ता रोड उप सरपंच मनीष शर्मा,संजय सिंह तथा अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।