
Koushik Nag, Kolkata-Mamata Banerjee: ‘मोदी की गारंटी का मतलब 4 जून के बाद सारे विपक्षी नेताओं को जेल में डालना’, ममता बनर्जी ने लगाए गंभीर आरोप
लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच वार-पटलवार का सिलसिला तेज हो गया है। बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। ममता बनर्जी ने दावा किया कि मोदी की गारंटी का मतलब चार जून के बाद विपक्षी नेताओं को जेल में डालना है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर जोरदार हमला बोला। ममता ने दावा किया कि मोदी के चार जून के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने के वादे का अभिप्राय है कि विपक्षी नेताओं को लोकसभा चुनाव के बाद सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। देश में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और सात चरणों में होने वाले मतदान की शुरुआत 19 अप्रैल को पहले चरण से होगी जबकि चार जून को मतगणना होगी।