स्थानीय महिलाओं का कहना है कि यह क्षेत्र रिहायसी क्षेत्र है, जहां पर बच्चे बच्चियां दिनभर आते जाते रहते हैं। बगल में महिलाएं दुकान भी चलाती हैं और अगल बगल में घर हैं, जहाँ बहू बेटियां रहती हैं।
ब्यूरो चीफ करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली जिले के अलीनगर थाना इलाके में वार्ड नंबर 3 आलू मिल चौराहा के समीप से पुलिस चौकी के बगल से अलीनगर गांव में जाने का एक रास्ता है। आजकल उसी रास्ते पर एक शराब का ठेका चल रहा है। शराब का ठेका खुलने के बाद रास्ते में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी होती है। खासतौर पर महिलाओं को परेशानियों से जूझना पड़ता है। दिन की परेशानियों से अजीज आकर महिलाओं ने शराब ठेका बंद करने के लिए जिला प्रशासन से कई बार गुहार लगाई, लेकिन जब किसी अफसर ने बात नहीं सुनी तो गुरुवार को महिलाओं ने शराब के ठेके के सामने विरोध प्रदर्शन किया और सरकार तथा प्रशासन से शराब ठेका जल्द से जल्द बंद करने की मांग की।स्थानीय महिलाओं का कहना है कि यह क्षेत्र रिहायसी क्षेत्र है, जहां पर बच्चे बच्चियां दिनभर आते जाते रहते हैं। बगल में महिलाएं दुकान भी चलाती हैं और अगल बगल में घर हैं, जहाँ बहू बेटियां रहती हैं। इसी के पास में शराब का ठेका होने से सबको परेशानी हो रही है। महिलाओं व बच्चियों को शराबियों से बचकर आना-जाना होता है।