ब्यूरो चीफ करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चंदौली जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत बारिश शुरू होने से पहले तीन ब्लाकों के विभिन्न गांवों से गुजरती अगहर वीर बहुरिया नदी की मनरेगा योजना के तहत गहरीकरण एवं बेहतर साफ-सफाई कराई जा रही है ताकि बारिश होने पर निकासी व्यवस्था दुरुस्त हो सके।
विकास खंड बरहनी के ग्राम पंचायत कवरुआ में अगहर वीर बहुरिया नदी साइट पर खण्ड विकास अधिकारी बरहनी राजेश नायक एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण की उपस्थित में मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया गया।खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि बारिश के मौसम में जब गांव से होकर बरसाती पानी बहता है, तो नदी, नहर नालियों से भी बहाव होता है। बारिश के मौसम पानी का बहाव उचित ढंग से हो सके, इस उद्देश्य को लेकर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की पहल पर तीन ब्लाकों सकलडीहा, बरहनी एवं धानापुर से गुजरती अगहर वीर बहुरिया नदी के गहरीकरण एवं सौंदरीयकरण का कार्य किया जा रहा है।