कौशिक नाग-
कोलकाता-सुवेंदु अधिकारी ने मुर्शिदाबाद में रामनवमी समारोह के दौरान कथित पथराव की रिपोर्ट के बाद ईसीआई से कार्रवाई करने की मांग की।
सुवेंदु अधिकारी: “इस साल भी पश्चिम बंगाल पुलिस राम भक्तों की सुरक्षा करने में विफल रही। यह ममता बनर्जी के उकसावे और उकसावे का नतीजा है”
बीजेपी का कहना है कि इसके लिए ममता बनर्जी के भड़काऊ सांप्रदायिक भाषण जिम्मेदार हैं।