कौशिक नाग
-कोलकाता-बंगाल में इंडिया गठबंधन में घमासान, लेफ्ट के मेनिफेस्टो में BJP-TMC पर हमला, जानें क्या है खास
पश्चिम बंगाल में लेफ्ट पार्टी ने गुरुवार को चुनावी घोषणापत्र जारी किया है. इस घोषणापत्र में बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी की ममता बनर्जी सरकार और केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी की सरकार पर हमला बोला है. लोकसभा चुनाव के पहले चरण से 24 घंटे पहले लेफ्ट पार्टियों ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव घोषणापत्र जारी किया है. इस घोषणापत्र में राज्य में राज्य में सत्तारूढ़ टीएमसी की ममता बनर्जी सरकार और केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी की सरकार पर हमला बोला है. घोषणापत्र में आरोप लगाया गया है कि वादे करने के बावजूद केंद्र कुछ मामलों में उन्हें पूरा नहीं कर सकी है. साथ ही उक्त राज्य की सत्ताधारी पार्टी पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए गए हैं. बता दें कि लेफ्ट और टीएमसी इंडिया गठबंधन के घटक दल हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन की दो पार्टियां कांग्रेस और लेफ्ट एक साथ हैं, लेकिन उनका मुकाबला बीजेपी और टीएमसी के साथ है. वाम दलों के घोषणापत्र में कहा गया है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने हर क्षेत्र- कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, नौकरी – में कितने वादे किए और वे उन्हें पूरा करने में कितने सफल रहे हैं? बीजेपी-तृणमूल को वोट क्यों न दें, इसका जिक्र लेफ्ट के मेनिफेस्टो में विस्तार से है. वाममोर्चा के चेयरमैन बिमान बोस ने तृणमूल के घोषणापत्र पर निशाना साधा.
लेफ्ट के मुताबिक बीजेपी सरकार संसद में विपक्ष की आवाज दबा रही है. दो दिनों में 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. बिना चर्चा के जबरदस्ती बिल पास कराए जा रहे हैं. यहां तक कि बजट पक्ष भी वही है.वामपंथियों का दावा है कि बजट का 79 फीसदी हिस्सा बिना चर्चा के पारित किया जा रहा है.