वारिस प्रमाण पत्र को लेकर अधिवक्ता और लेखपाल में हुई नोक झोंक,एसडीएम के हस्तक्षेप पर शांत हुआ मामला
दुद्धी, सोनभद्र।शनिवार को दुद्धी तहसील सभागार मे जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में सुनवाई चल रही थी उसी दौरान तहसील परिसर में एक अधिवक्ता और लेखपाल के बीच जमकर तू तू -मे मे होने लगी। तहसील परिसर मे चल रहे नोक -झोंक सुनने के बाद लोगों की भीड़ लग गई।दोनों के बीच चल रहें नोक -झोंक को वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने शांत कराकर अधिवक्ता ने कोर्ट परिसर भेज दिया। जैसे ही उक्त अधिवक्ता कोर्ट परिसर पहुंचा और अन्य अधिवक्ताओं को मामले की जानकारी हुई तो अधिवक्ताओं ने कड़ी नाराजगी जतायी और एसडीएम से मिलकर मामले से अवगत कराया। एसडीएम ने लेखपाल को बुलाकर फटकार लगाई और सभी राजस्व कर्मचारियों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि भविष्य में किसी भी अधिवक्ता के साथ अगर इस तरह की बात समाने आते हैं तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। तब जाकर अधिवक्ता शांत हुए। बताया जाता हैं कि एक अधिवक्ता वारिस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था जिस पर रिपोर्ट लगाने में लेखपाल ने काफ़ी देरी की और रिपोर्ट लगायी भी तो निर्धारित स्थान अपना नाम लिखना भूल गए, जब आवेदन कानूनगो के पास गया तो उन्होंने अधिवक्ता से कहा कि यहां पर लेखपाल से नाम लिखवा लीजिए, इसके बाद जब अधिवक्ता लेखपाल के पास गया तो बात बढ़ गई। जब अधिवक्ता मामले को लेकर डीएम के यहां जाने की बात कही तो लेखपाल आवेदन को मांगने लगे, इसी बीच छिना -झपटी में आवेदन फट गई और मामला बढ़ गया।बाद में एसडीएम के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह