G-2P164PXPE3

5 बिस्वा जमीन खरीदी,एक बीघा अतिरिक्त भूमि अपने नाम कराने की कर रहे कोशिश

5 बिस्वा जमीन खरीदी,एक बीघा अतिरिक्त भूमि अपने नाम कराने की कर रहे कोशिश

जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

दुद्धी सोनभद्र ।शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस में भूमि संबंधित एक प्रार्थना पत्र आया है जहां एक विधवा महिला जशोदा देवी ने जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र देकर अपनी जमीन के बारे में शिकायत की है। उन्होंने बताया है कि उनकी 5 बिस्वा जमीन को राघवेंद्र लेखपाल ने 5 लाख रुपये में खरीद लिया था, लेकिन अब वह उनकी पूरी 1 बिस्वा जमीन को अपने नाम कराने की कोशिश कर रहे हैं।
जशोदा देवी ने बताया है कि राघवेंद्र लेखपाल ने उनकी जमीन का पट्टा मांग कर अपने पास रख लिया और अब वह उनकी जमीन को वापस करने से मना कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि राघवेंद्र लेखपाल ने उनके साथ गाली गलौज और जाति सूचक शब्दों का उपयोग किया है और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है।
जशोदा देवी ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि वह इस मामले की जांच करें और उनकी जमीन को वापस दिलाएं। उन्होंने यह भी बताया है कि वह एक विधवा महिला हैं और उनके पास कोई अन्य कमाने खाने का काम नहीं साधन नहीं है।
प्रार्थनी द्वारा जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में अवगत कराया है कि जशोदा देवी पत्नी स्व०श्री रामनरेश पनिका निवासी ग्राम पतेरी टोला म्योरपुर जिला सोनभद्र की निवासिनी है, प्रार्थीनी उक्त पते का एक विधवा महिला है। आगे यह है कि प्रार्थीनी का नाम की भूमि आ० नं० 984 क मि. रकबा नं० 0.25 30 हे० भूमि है। इसी आ० नं० में से 5 विस्वा जमीन किसी परेशारी के वजह से प्रार्थनी, राघवेन्द्र लेखपाल के यहाँ 5 लाख रुपये में बिक्री कर दी है। इसी बीच में. राधवेन्द्र 1 वर्ष तक गायब रहे। राघवेन्द्र ने मोहर शाय, पुत्र बालरूप गोड़ ‌के नाम से) नि० ग्राम फाट पखना-म्योरपुर के नाम से 5 विस्वा जमीन रजिस्ट्री करा दिया है। प्रार्थीनी को अनपढ़ का फायदा उठा कर पूरा 1 बीघा जमीन चोरी से बैनामा करा लिया है। इसके पूर्व प्रार्थीनी का भूमि का पट्टा मांग कर ले गया, मांगने पर राघवेंद्र लेखपाल बोले कि कैसा पट्टा तुम्हारा जमीन खारीज हो गया। जमीन को शेष बचे हुए वापस करने की बात कही तो, राघवेन्द्र लेखपाल ने बौखला कर तमाम गाली गलौज तथा जाति सूचक तथा जान से मारने की धमकी देने लगे। जिससे प्रार्थीनी विधवा काफी भयभीत और डरी हुई है। प्रार्थनी ने जिलाधिकारी से उक्त स्थिति को देखते हुए, उचित जांच कराकर , शेष पुनः भूमि वापस कराने की मांग की है। तथा लेखपाल के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने की भी मांग किया है। पीड़ित महिला ने चेतावनी दिया है कि अगर आदिवासी विधवा महिला के साथ न्याय नहीं हुआ तो वह मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंचकर न्याय के गुहार लगाएगी।

सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह

Leave a Comment