सराफा डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारम्भ 

16 नवंबर lरतलाम l संवाददाता पुष्पेन्द्र सिंह सोनगरा

सराफा डायग्नोस्टिक सेंटर का शुभारम्भ

 

रतलाम | सराफा एसोसिएशन की सामाजिक पहल पर

मग्री सराफा डायग्नोस्टिक सेंटर का शनिवार को शुभारंभ

क दो हुआ। एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप ने शुभारंभ किया।

इस इस दौरान महापौर प्रहलाद पटेल भी उपस्थित रहे।

200 अतिथियों ने अपनी बात कही। अतिथियों का स्वागत

सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय वोरा, सचिव

भावेश डोसी तथा सदस्यों ने किया। इस दौरान श्रीकांत

रागी, डोसी, प्रवीण मालवीय, पारसमल कोठारी, दिलीप

मांडोत, जयंतीलाल भरगट, अर्पित चौरड़िया, मनीष

सोनी, अशोक निमजा, माणकलाल सेठिया, नरेंद्र

भाणावत सहित बड़ी संख्या में एसोसिएशन के

पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Comment