Follow Us

नवीन शैक्षणिक सत्र मे FLN के क्रियान्वयन पर हुई समीक्षा

नवीन शैक्षणिक सत्र मे FLN के क्रियान्वयन पर हुई समीक्षा

खातेगांव में मिशन अंकुर के अंतर्गत विकासखंड के समस्त शाला प्रभारी की एवं जन शिक्षकों की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में देवास जिले के जिला परियोजना समन्वय श्री प्रदीप कुमार जैन एवं जिले की निपुण प्रोफेशनल प्रभारी सुश्री शेफाली जोशी ,सहायक परियोजना समन्वय श्री विकास महाजन एवं एवं खातेगांव बी आर सी श्री कैलाश ठाकुर रहे FLN के अंतर्गत शालाओं में चल रहे कार्य को लेकर बिन्दुओ पर चर्चा की गई सर्वप्रथम बैठक में FLN के डी आर जी गजानंद यादव ने महत्वपूर्ण जानकारी जो सभी प्रभारियों को भी होना चाहिए साझा की। FLN डी आर जी राजकुमार पुरोहित ने एफ्एलएन के लक्ष्य, एफ्एलएन की शाला में उपलब्ध सामग्री एवं आवधिक आकलन के बारे मे बताया । शेफाली जोशी मैडम ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के बारे मे बताते हुए। निपुण भारत के अंतर्गत मध्य प्रदेश में चल रहे मिशन अंकुर की बिंदुवार जानकारी प्रधान अध्यापकों को दीं जिला परियोजना सामान्य श्री प्रदीप जैन प्रधान अध्यापकों से बच्चों के निपुण लक्ष्य प्राप्ति के लिए चलाये जा रहे FLN कार्यक्रम मे आपकी क्या भूमिका हे के बारे मे बताया हमें इस बारे में सभी जानकारी होना जरूरी है । इस अवसर पर श्री महाजन सर ने ऑनलाइन चल रहे समस्त कार्यो को समय सीमा पूर्ण करे जिससे हमारा जिला रैंक मे मध्यप्रदेश मे अग्रणी रहे अंत मे सभी को नवीन शिक्षा स्त्र की बधाई दी अंत मे बी आर सी श्री ठाकुर ने आश्वशत किया की हम नवीन स्त्र मे ब्लाक खातेगांव को सभी शाला प्रभारियों के सहयोग एव कार्य कर् निपुण बनाएंगे इस अवसर पर बी ए सी गंगाप्रसाद मालवीया , रघुनन्दन उपाध्याय , हरिप्रसाद लोचकर मनीष कौशल , जनशिक्षक बलराम पुरोहित,राजीव बहोरे, गोविंद चौबे धीरज शर्मा ,बनवारी पंचोली, मोहन यादव, नारायण तिवारी, अशोक भास्कर मूलचंद बसोदिया अशोक गंगराड़े हयात खान मोहन बारवाल, जय नारायण पँवार उपस्थित थे
खातेगांव से राजेश माल्या की रिपोर्ट

Leave a Comment