Follow Us

तापीय परियोजना के अधिकारियों के सह पर सोनभद्र में मध्यप्रदेश से ओवरलोड गिट्टी परिवहन

मंडल ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंह सोनभद्र

– मध्यप्रदेश से सोनभद्र ओबरा तापीय परियोजना के अधिकारियों के सह पर ओवरलोड गिट्टी परिवहन, सोनभद्र के जिला खान विभाग के द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि जनपद सोनभद्र ओवरलोड गिट्टी परिवहन मुक्त हो चुका है ऐसे दावे को ताख पर मध्यप्रदेश से सोनभद्र के कुछ खनन व्यवसायी व वाहन स्वामी द्वारा जनपद सोनभद्र में धड़ल्ले से ओवरलोड लोड गिट्टी परिवहन कराया जा रहा है, जिसके वजह से जो गिट्टी सोनभद्र खनन क्षेत्र से तापीय परियोजना ओबरा परिवहन होना चाहिए वह नहीं हो रहा है जिससे खनन क्षेत्र के व्यवसायियों में काफी आक्रोश है लेकिन उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में दोनों ही प्रदेश में भाजपा सत्ता में होने के वजह से व्यवसायी इस ओवरलोड परिवहन का विरोध चाहकर भी नहीं कर पा रहे हैं और अपना नुकसान सह रहे हैं। और जब इस विषय में तापीय परियोजना गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से पूछा जाता है तो उनके द्वारा कुछ भी जानकारी देने से आना कानी करते हुए अपने उच्च अधिकरियों पर टाल दिया जाता है और इस प्रकार किसी के द्वारा कोई जवाब दे ही नहीं दिया जाता। जिस वजह से मध्यप्रदेश से चल कर सैकड़ो किमी दूर सोनभद्र तक ओवरलोड गिट्टी पहुंचना भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के भ्रष्ट अधिकारियों के चेहरे को बेनकाब कर रहा है जो जांच का विषय है कि इस भ्रष्टाचार मेंहैं तापीय परियोजना अधिकारी या सत्ताधारी दोनों लिप्त हैं।

Leave a Comment