Follow Us

दुब्बर कूषक इंटर कॉलेज की छात्रा बलिया ज़िला में सातवें रैंक हासिल कर के विद्यालय का बढ़ाया मान सम्मान

संवाददाता सुधीर कुमार ठाकुर
बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा खूंटा बहोरवा गांव के बन्दना यादव ने दुब्बर कूषक इंटर कालेज में पढ़ाई कर के बलिया ज़िला का नाम रोशन करते हुए अपनी स्कूल का भी मान-सम्मान बढ़ाया 95.66% अंक प्राप्त कर के बलिया ज़िला में सातवें रैंक स्थान प्राप्त कर के पुरे गांव का मान सम्मान बढ़ाया बन्दना यादव के पिता का नाम अरुण कुमार यादव माता का नाम श्री मती रिंकू यादव ने कहा हम अपनी बेटी का रिजल्ट देखकर बड़ी खुशी हुई है हम दुब्बर कूषक इंटर कालेज के प्रबन्धक जी को धन्यवाद देते हैं की आज एक गरीब की लड़की इतनी अच्छी अंक प्राप्त कर के। विद्यालय और पूरे गांव का मान सम्मान बढ़ाया जब मिडिया से रुबरु होते हुए बन्दना यादव ने कहा की हमको और आगे बढ़ना है हमको तो अभी नम्बर कम लग रहा है जब मिडिया के लोग उनसे पूछा की आगे क्या बनना है तो बन्दना यादव ने कहा की हम पढ़ाई कर के आईएस बनना चाहती हू हम देश का सेवा करनी चाहतीं हूं इस खुशी के अवशर पर दुब्बर कूषक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य बबलू यादव ने बन्दना यादव के घर जाकर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं और कहें है की जितनी खर्च इस लड़की की आयेंगी सब खर्च देने के लिए तैयार है आज खुशी की बात है की आज हमारे स्कूल का सम्मान बढा है

Leave a Comment