Koushik Nag- पश्चिम बंगाल-94 लाख के विदेशी उपकरण जब्त, तीन को पकड़ा
बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के 145वीं बटालियन के जवानों ने आइसीपी पेट्रापोल सीमा पर तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए भारतीय पासपोर्ट वाले तीन यात्रियों को भारी मात्रा में मेक्सिको निर्मित उपकरण के साथ पकड़ा है. ये यात्री इन उपकरण को भारत से बांग्लादेश में तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे. जब्त सामान का कुल अनुमानिक बाजार मूल्य 94 लाख 4 हजार 134 रुपये है.
