बहराइच के मटेरा क्षेत्र में स्थापित एसएसटी बैरियर्स का डीएम ने किया निरीक्षण

बहराइच लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू आदर्श आचार संहिता/निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के लिए फ्लाईंग स्क्वायड दल तथा स्टैटिक सर्विलांस टीमों का गठन किया गया है। जनपद में गठित की गयीं सभी टीमें अधिसूचना के दिनांक से अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हो गयी है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन की शुचिता को बनाये रखने के लिए गठित टीमें पूरी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अत्यधिक प्रचार खर्चाे, घूस की वस्तुओं का नकद या वस्तु के रूप में वितरण, अवैध हथियारों, गोला बारूद, मदिरा या असामाजिक तत्वों आदि की आवाजाही पर निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी मानक प्रचालन प्रक्रिया का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराएंगी।

विधानसभा क्षेत्र मटेरा अन्तर्गत तैनात एफएसटी एवं एसएसटी टीमों की गतिविधियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने रिसिया मोड,़ मटेरा चौराहा तथा थाना नवाबगंज अन्तर्गत भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की बार्डर आउट पोस्ट समतलिया के निकट स्थित एसएसटी बैरियर्स का निरीक्षण किया। मटेरा चौराहा पर तैनात एसएसटी के प्रमुख ने बताया कि अब तक 53 वाहनों की जाँच की गयीं हैं। जबकि रिसिया मोड़ पर टीम के प्रमुख ने बताया कि निरिक्षण के समय तक 48 वाहनों की जांच पड़ताल की गयीं हैं। इसी प्रकार समतलिया में तैनात एसएसटी टीम के प्रमुख ने बताया कि 31 वाहनों की जांच की जा चुकी है।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने सम्बन्धित अभिलेखों का निरीक्षण करते हुए टीमों को निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता एवं व्यय अनुवीक्षण के पालन सुनिश्चित कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जाय। उन्होंने टीमों को निर्देश दिया कि वाहनों की जांच करते समय वीडियोग्राफी अवश्य की जाय तथा अभिलेखीय साक्ष्य हेतु उसे सुरक्षित भी रखा जाय। वाहनों की जांच करते समय वाहन तथा ड्राईवर इत्यादि के बारे में विवरण भी प्राप्त किया जाय

ब्यूरोचीफ jitendar bahadur
BAHRAICH

Leave a Comment