
मंडल ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट
सोनभद्र – वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल कि इस मार्ग पर चाहे किसी दिशा में सफर इस मार्ग के दोनों तरफ गढ्ढे ही गढ्ढे देख को मिल जाते हैं, लेकिन आपका यदि किस कारण वस इन गढ्ढों नज़र न जा सका तो इसमें आपके ड्राइवर का सुरक्षित और ध्यान पूर्व दायें बायें कर यात्रा को मंगलमय बना महत्वपूर्ण भूमिका है, यदि खुदा न खास्ता कहीं आपको लगा कि हम भी ड्राइवर हैं और शक्तिनगर मार्ग अकेले यात्रा कर सकते हैं तो होशियार रहे क्यूंकि ध्यान हटा और दुर्घटना घटा जिसका का शक्तिनगर पर बने गढ्ढे हैं ओभी उस मार्ग पर जिस मार्ग पर प्रति दिन जिले के जिम्मेदार अधिकारी महोदय सुरक्षित अवागम करते हैं लेकिन वहीं इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटना का खबर मिलता रहता है जिसका कारण मार्ग पर बने गढ्ढे हैं जिसके वजह से यात्रा के दौरान संतुलन बिगड़ता और दुर्घटना होता है जिसमें मुख्य रुप से मारकुण्डी से लेकर डाला चढ़ाई तक गढ्ढे तबदील है जो गुणवत्ता को ठेंगा दिखा रहे हैं इस धर्मार्थ कार्य और स्टेट हाईवे अथारिटी को, जोकि 2024 का चुनाव और योगी सरकार के गढ्ढा मुक्त अभियान पर भी बट्टा लगा रहा है, विभागीय अभियंता कि व्यक्तिगत रुचि सिर्फ ठिकेदारो के साथ मिल जुल कर चापलूसी करना मात्र है और गुणवत्ता विहीन निर्माण कराना है। जिसका खामियाजा यात्रा करने वाले यात्री टोल टेक्स, असमय वाहन में खराबी आने के रुप में और दुर्घटना होने पर यात्री का परिवार भूगत रहे हैं जीवनभर ,तो गुणवत्ता विहीन मार्ग से सफर करने का टोल शुल्क दिये जाने का क्या अर्थ है ।