
मंडल ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट
खनन क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नियम का पालन न करने पर बड़ी कार्रवाई कर दी है।
सोनभद्र के बिल्ली-मारकुण्डी, डाला क्षेत्र के मानक के विपरित संचालित 11 स्टोन क्रशर प्लांट चिन्हित पाये गये थे, जो मानकों की अनदेखी करते हुये संचालित हो रहे थे। प्रदूषण नियंत्रण के मानकों की अनदेखी कर उद्योगों को वायु (प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण) अधिनियम, 1981 (यथासंशोधित) की धारा-31’ए’ के अन्तर्गत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, उसके बाद भी प्रदूषण नियंत्रण हेतु पर्याप्त व्यवस्थायें नहीं की गयी तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुख्यालय, लखनऊ से बन्दी आदेश जारी किये गये थे। बन्दी आदेशों का अनुपालन करने हेतु जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही कर समिति का गठन किया। समिति द्वारा मौके पर जाकर बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र के 11 स्टोन क्रशर प्लांटों को सील किया गया। मौके पर उमेश कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय अधिकारी, उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सोनभद्र, अजय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी, ओबरा, तहसीलदार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अभय कुमार सिंह, राजेश गौतम, मनोज कुमार, विकेश यादव के साथ-साथ भारी पुलिस बल उपस्थित रही।