✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
*दिव्यांगों ने बताया “हम किसी से कम नहीं*”
कटनी।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा कटनी शहर तिलक राष्ट्रीय स्कूल कक्ष क्रमांक दो, जालपा देवी वार्ड मतदान केंद्र क्रमांक 95 को दिव्यांग बूथ(मैनेज्ड बाय ऑल पीडब्ल्यूडी) घोषित किया गया है, जिसमें सभी मतदान अधिकारी दिव्यांग हैं। दिव्यांग कर्मचारियों के द्वारा प्रशासन का अतिमहत्वपूर्ण एवं जिम्मेदारी वाला काम मतदान कार्य निर्विघ्न रूप से संपन्न करके दिखाया है, जो यह दर्शाता है कि सही मार्गदर्शन और प्रशिक्षण मिलने पर दिव्यांग भी सामान्य व्यक्ति से कम नहीं है । दिव्यांग भी बड़ा से बड़ा काम करने में काबिल है ।। श्री रवि प्रसाद यादव पीठासीन अधिकारी, श्री राजकमल दहायत मतदान अधिकारी 1, श्री वीरेंद्र कुमार पटेल P2, श्री महेंद्र शिवहरे P3 एवं श्री शंकरलाल तिवारी अतिरिक्त मतदान अधिकारी के रूप में दिव्यांग बूथ में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं ।। इसके अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर इनके सहयोग हेतु मास्टर ट्रेनर्स श्री प्रदीप तिवारी को विशेष रूप से नियुक्त किया गया है ।।