राठ सीएचसी में कोरोना वैक्सीन न होने के कारण मायूस होकर घर लौट रहे हैं लोग
हमीरपुर जनपद के राठ सीएचसी में कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए बीते तीन चार दिनों से भीड़ रहने के कारण कोरोना वैक्सीन खत्म होने के कारण लोगो को उठानी पड़ रही है परेशानिया ! आपको बता दे कि लोग सुबह पांच बजे से ही राठ सीएचसी मे लंबी लाइन मे लग जाते है ! इस अत्यंत तेज धूप मे लोगो को कही चक्कर तो कही उल्टियां होने लगती है ! वैक्सीन न होने के कारण लोगो को सरकारी कोटा से रासन गल्ला नही मिल पा रहा है जिससे लोगो की मुश्किलें बढ़ी ! बिना वैक्सीन लगे लोगो को रासन से गल्ला नही मिल पा रहा है ! लोगो की सरकार शासन प्रशासन से यही मांग है कि वैक्सीन की पूर्ति हो जिससे गरीब लोग अपना भरण पोषण कर सके ! और इस कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके ! वही सीएचसी स्टॉफ ने बताया कि जैसी ही वैक्सीन की आपूर्ति होगी पुनः वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हो जायेगे !
इंडियन टीवी न्यूज से
हमीरपुर ज़िला रिपोर्टर
कैलाश चंद्र सोनी
