*नल जल योजना ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीणों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना*
*संवाददाता महेंद्र पाण्डेय*
*मालथोन* नल जल योजना ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीण हो रहे परेशान आपको दे की सरकार का वादा हर घर नल हर घर पानी की योजना चल रही है वही ठेकेदार सड़के खुदी डली है 6 महीनो पहले ठेकेदार ने गडोली समसपुर संजरा नोनिया नीमखेड़ा टपरो की सड़के खुदी डली है काम ना के बराबर किया है ना अच्छे से पाइप लाइन बिछाई है ना ही नल कनेक्शन पूरे किए है पानी गिरने पर ग्रामीणों को निकलने में बहुत परेशानी होती है सी सी रोड के मैटेरियल में भी बहुत गड़बड़ी चल रही है अगर कोई बाइक से निकलता है तो उसे टूटी सीडी सड़क में गिरने का खतरा रहता है जिससे कोई भी घटना घट सकती है और बिन मौसम बरसात के चलते लोगों को बहुत ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ा और लोगों को निकालने में बहुत परेशानी हुई ग्रामीणों का कहना है अगर यह टूटा सीसी नहीं बना तो बरसात में सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ेगा ठेकेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं उनकी लापरवाही को कई महीनो से बर्दाश्त किया जा रहा है पर अभी तक कोई भी कार्य नहीं हुआ है जिससे कि इस टूटे सीसी का निराकरण हो सके