ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़ हरि नारायण यादव
आगर मालवा। बुधवार को मोन्टू होटल सुसनेर रोड पर भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सौंलकी के समर्थन में 2 मई को मुख्यमंत्री मोहन यादव का आगर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 12 बजे न्यूज बस स्टैंड पर आमसभा को लेकर विधायक मधु गेहलोत ने पत्रकारों से कार्यक्रम के संबंध में बैठक आयोजित कर तैयारियां को लेकर चर्चा की। जिसमें प्रत्येक बूथ स्तर से दस दस कांग्रेस कार्यकर्ताओं करीबन तीन हजार कार्यकर्ताओं भाजपा में शामिल होगें। और विधानसभा क्षेत्र में बडे बडे उघोग लाकर,रोड,कालेज आदि विकास होगा। लोकसभा संयोजक बहादुर सिंह मुकाती और जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर ने संबोधित करते हुए कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों से आयुष्मान लाभ विस्तार अभियान के तहत 5 लाख तक के निःशुल्क इलाज का फॉर्म भरवाए। और आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देशभर के 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों को 5 लाख रूपए के निःशुल्क इलाज की गारंटी दी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के साथ हर समाज वर्ग कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं।और उन्होंने विकसित भारत बनाने के लिए श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार ऐतिहासिक बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी आशीर्वाद देने की अपील की। इस बैठक में मंचासीन विधायक मधु गेहलोत, लोकसभा संयोजक बहादुर सिंह मुकाती, जिलाध्यक्ष चितामण राठौर, जिला महामंत्री कैलाश कुंभकार ओम मालवीय, बाबुलाल यादव,नगर पालिका अध्यक्ष निलेश पटेल, अशोक प्रजापत, जगदीश गवली, मंडल अध्यक्ष मनीष सौंलकी प्रेम यादव आदि मौजूद थे।यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया ने दी।