बून्दी गुरुवार को 11:00 बजे रसद विभाग के अधिकारी शिव लाल जाट ने टीम के साथ बूंदी शहर के खाईलैंड मार्केट मैं स्थित मांगीलाल समोसा वाले की दुकान के 6 सिलेंडर डोमेस्टिक और एक गैस भट्टी जप्त करके जुर्माना भरकर कानूनी कार्यवाही की! हालांकि रसद अधिकारी शिव लाल जाट ने बताया सूचना मिली थी कि समोसा सेंटर पर घरेलू सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है इसी के तहत आज कार्यवाही करते हुए सिलेंडर जब्ती की कार्रवाई की गई है दुकान मालिक की समझाइश करते हुए कहा गया कि भविष्य में कभी व्यवसायीकरण में घरेलू सिलेंडर का उपयोग ना करें! रसद विभाग की ओर से यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी!
डीएसओ की इस कार्यवाही से शहर में मचा हड़कंप!
जब भी किसी प्रकार की सूचना या बाजार में गैरकानूनी तरीके से डॉमेस्टिक सिलेंडर का उपयोग किया जाएगा तो निश्चित रूप से सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी!
संवाददाता पुरषोत्तम बूंदी