पलिया कलां खीरी में शारदा नदी का पुल जो की कई क्षेत्रों को जिले से जोड़ता है किंतु यहां पर पुल के दोनो तरफ खतरनाक मोड़ पर कोई रेडियम की पीली पट्टी है न ही कोई एरो है जिससे वहां चालक दुर्घटना से बच सके जबकि यहां पर कई बड़े हादसे हुए है कई जाने गई हैं उसके बाद लोक निर्माण विभाग कुंभकर्णी नींद से जाग नही रहा है।शायद यह विभाग किसी बड़े सेलेब्रिटी की दुर्घटना होने का इंतजार कर कर रहा है।
संजय सिंह ब्यूरो रिपोर्ट लखीमपुर