के वाई सी के नाम पर राशन डीलर ने की अगर अवैध वसूली तो किया जाएगा उनका मुंह काला (सुमित खेड़ा )
राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के अध्यक्ष सुमित खेड़ा ने आज़ एक प्रेस बयान जारी करते हुए राशन डीलरों को चेताया कि अगर उन्होंने केवाईसी के नाम पर अवैध वसूली की तो उनका मुंह काला किया जाएगा
उन्होंने कहा कि बुधवार को डी एस ओ का घेराव भी किया जाएगा
जिसमें डीएसओ से मांग की जाएगी की पात्र लोगों को ही राशन मिले देखने में आ रहा है कि पत्र लोग राशन के बिना रह रहे हैं और जो लोग पात्र नहीं है उन्हें भर भर कर राशन दिया जा रहा है
वही राशन डीलर जो राशन बचा रहे हैं उन्हें बेच दे रहे हैं पूरा राशन जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है
उन्होंने कहा कि राशन डीलर सावधान हो जाएं नौजवान जनता दल के कार्यकर्ता उन पर नजर रखे हुए हैं रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर