तारीख 1/5/2024 बुधवार के दिन केसरपुरा जिला पंचायत के मत विस्तार के नाना कोटडा, मणियोर, लेई, सभीं गांव में गुजरात प्रदेश महिला कांग्रेस समिति के द्वारा महिला संमेलन का आयोजन किया गया था, ईसमें गुजरात प्रदेश महिला कांग्रेस समिति के प्रभारी शोभनाबेन शाह एवं कार्यकारी प्रमुख गीताबेन पटेल, साबरकांठा जिला पंचायत के पूर्व प्रमुख राजेन्द्र सिंह बापु, उपप्रमुख कमलाबेन परमार, साबरकांठा के महिला प्रभारी जोसनाबेन पाटील, इस संमेलन के आयोजक गुजरात प्रदेश महिला कांग्रेस के
मंत्री एवं साबरकांठा जिला पंचायत के सदस्य श्री मती, नीरुबेन पंडया द्वारा किया गया था, इस संमेलन मे कांग्रेस द्वारा पांच न्याय की बात की गई थी, सभीं महिलाओं के गारंटी कार्ड की टीक हुई थी, सातवीं तारीख को तुषारभाइ चौधरी को जंगी मतो से जीताने के लिए अपील की गयी थी,