*शाही जामा मस्जिद द्वारा *मुख्य मंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार* को मकबरा थाने में गुस्ताखे रसूल नरसिंघा नन्द सरस्वती की गिरफ़्तारी के लिये मेमोरेंडम दिया गया
शाही इमाम शहर कोटा सय्यद मेहफ़ूज़ उर रहमान क़ादरी ओवैसी की सदारत व शाही इमाम शहर कोटा सय्यद तफ़ज़्ज़ुल उर रहमान क़ादरी ओवैसी
की सरपरस्ती और तमाम खादिमे शाही जामा मस्जिद द्वारा मुख्य मंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार को मकबरा थाने में गुस्ताखे रसूल नरसिंघा नन्द सरस्वती की गिरफ़्तारी के लिये मेमोरेंडम दिया गया।
कोटा के शाही इमाम ने थाना अधिकारी से बात करके कहा कि जल्द से जल्द खबीस स्वामी नरसिंघा नन्द की गिरफ्तारी करवाई जाये और हिंदुस्तान की गंगा जमुनी तहज़ीब को नुकसान पहुँचने से बचाया जाये ।
और स्वामी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये ।
तमाम आशिके रसूल ने लब्बेक या रसूल अल्लाह के नारे लगाये ।